इंडिया न्यूज, Hisar News, Haryana। Sonali Phogat Murder Case : हरियाणा भाजपा नेत्री और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत से जुड़े मामले में गुरुवार को गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। सोनाली के भाई रिंकू ढाका की शिकायत पर सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोनाली के शव का गुरुवार दोपहर गोवा में पोस्टमॉर्टम किया गया। वह 23 अगस्त की सुबह गोवा के एक रिसॉर्ट में मृत मिली थीं। सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। जीजा अमन पूनिया ने बताया कि पोस्टमॉर्टम होने के बाद सुधीर और सुखविंदर के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
पोस्टमॉर्टम में गुम चोटें मारे जाने की खबर
सोनाली का पोस्टमॉर्टम दोपहर पौने 12 बजे शुरू हुआ और शाम 4 बजे तक चला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर कई ‘ब्लंट कट’ होने का जिक्र किया गया है। आसान भाषा में इसे गुम चोट कह सकते हैं। मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार, ये चोट किसी लाठी-डंडे से मारी गईं या घूंसों से यह पता करना बेहद मुश्किल होता है। सोनाली के शरीर पर ये चोट मारने वाला कोई एक्सपर्ट रहा होगा।
3 डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमॉर्टम
इससे पहले गुरुवार सुबह सोनाली के परिवार ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने पर सहमति दी। 3 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया जिसकी पूरी वीडियोग्राफी की गई। इस दौरान सोनाली का भाई रिंकू ढाका और जीजा अमन पूनिया अस्पताल में ही मौजूद रहे।
भाई और जीजा को हैंडओवर किया शव
पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद सोनाली की बॉडी उसके भाई और जीजा को हैंडओवर कर दी गई। दोनों बॉडी लेकर एयरपोर्ट पहुंच गए। वह रात में ही सोनाली की बॉडी लेकर हिसार लौटेंगे जहां शुक्रवार को उसका संस्कार किया जाएगा।
ड्रग्स दी गई या नहीं, ये जांच का विषय
बता दें कि गोवा के DGP जसपाल सिंह ने बताया कि सोनाली के भाई और जीजा की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है।
शव का पोस्टमॉर्टम हो चुका है। सोनाली को ‘कर्लीज’ रेस्टोरेंट में ड्रग्स दी गई थी या नहीं। तबीयत बिगड़ने पर उसे ‘कर्लीज’ रेस्टोरेंट के लेडीज वॉशरूम में ले जाया गया या नहीं। यह सब जांच का विषय है। तफ्तीश चल रही है।
वहीं सोनाली के परिजनों के एफआईआर दर्ज न करने संबंधी आरोपों पर डीजीपी ने कहा कि पहले शिकायत को वेरिफाई किया गया। उसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई।
ये भी पढ़ें : ‘सर तन से जुदा’ नारे वाली वीडियो पोस्ट करने वाला इनफ्लुएंसर कशफ गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट डेथ केस : हत्या की धारा दर्ज, पीए सुधीर व सुखविंदर पर 302
ये भी पढ़ें : पैगंबर पर टिप्पणी मामले में दो दिन पहले बेल पर आए भाजपा से निलंबित विधायक टी राजा दोबारा गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : दुनिया में पहला ऐसा मरीज जिसे एक साथ कोरोना, मंकीपॉक्स और HIV हुआ, टूर पर गया था स्पेन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube