Paan Seller Daughter SDM: एक पान विक्रेता की बेटी ज्योति चौरसिया ( UPPSC Jyoti Chaurasiya) ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की परीक्षा में 21वीं रैंक हासिल की और यूपी के गोंडा जिले में सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के रूप में नियुक्त हुई। ज्योति के बड़े भाई भी एक सफल करियर की उम्मीद रखते थे लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उन्हें अपने पिता के साथ पान की दुकान साझा करनी पड़ी।
मूल रूप से देवरिया जिले के रहने वाले ज्योति के पिता हेम चंद चौरसिया ने 17 फरवरी, 1997 को गोंडा में नौकरी नहीं मिलने के बाद अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए पान की दुकान खोली थी। बाद में साल 2000 में हेमचंद चौरसिया अपने दोनों बच्चों को पढ़ाई के लिए गोंडा ले आए।
ज्योति ने गोंडा में अपनी शिक्षा पूरी की और यूपीपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए लखनऊ चली गईं। वित्तीय संघर्षों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बावजूद, उन्होंने हार नहीं मानी और अंत में अपने छठे प्रयास में सफल हुई। ज्योति की इच्छा एक प्रतिष्ठित नौकरी हासिल करने और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की सेवा करने की थी। उनकी इस उपलब्धि का उनके परिवार, दोस्तों और गोंडा के लोगों ने जश्न मनाया है।
ज्योति के एडीएम बनने पर पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि काम नहीं मिलने के चलते 1997 में मैंने पान की दुकान खोली थी। खराब आर्थिक स्थिति के चलते मैं अपने बेटे को ज्यादा नहीं पढ़ा पाया। वो मेरे साथ दुकान पर बैठने लगा. बेटी पढ़ने में अच्छी थी तो उसे आगे पढ़ाया। जब उसने बताया कि वो सिविल की तैयारी करना चाहती है तो हमने उसे सपोर्ट किया। लोग कहते थे कि बेटा, माता-पिता का कर्ज नहीं चुका पा रहा है। लेकिन आज मैं कहता हूं कि हमारा कर्ज बेटी ने अदा कर दिया।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…