India News ( इंडिया न्यूज़ ) Eiffel Tower News: पेरिस के एफिल टावर से एक शख्स ने पैराशूट के जरिए 300 किलोमीटर छलांग लगई है। बता दें कार्रवाई में व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, व्यक्ति पर्वतारोही है और वह सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए विश्व प्रसिद्ध एफिल टॉवर पर चढ गया। जहां से उसने पैराशूट के जरिए छलांग लगा दी। हालांकि, पर्वतारोही पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन उसने टावर और वहां काम कर रहे लोगों की जान को खतरे में डाला। इस आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

स्टेडियम में उत्तरा पैराशूट के जरिए

यह शख्स जैसेह 330 मीटर ऊंचे एफिल टाव के टॉप पर पहुंचा तो उसने छलांग लगा दी। पुलिस ने कहा कि वह व्यक्ति पास के एक स्टेडियम में उतरा जहां उसे दूसरों की जान खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

बैग में छिपाकर लाया था पैराशूट

मिली खबर के मुताबिक, वह गार्डों से छिपाकर पैराशूट पैक करके ले गया था। बता दें, एफिल टॉवर फ्रांस की राजधानी का शीर्ष पर्यटन स्थल है। यह मामला नया नहीं है जब यहां इस प्रकार का अजीबोगरीब मामला सामने आया हो। पिछले हफ्ते, बम की अफवाह के बाद एफिल टावर को एक ही दिन में दो बार खाली कराया गया था।

ये भी पढ़े- Taliban Political Parties Ban: तालिबान में राजनीतिक पार्टियों पर लगा प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह