India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan Balochistan Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक चीनी इंजीनियरों पर आतंकी हमला हुआ है। बता दें हमले में 4 चीनी इंजीनियर, 9 पाकिस्तानी सैनिक और दो आतंकी मारे गए हैं। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में 27 लोग घायल भी हुए हैं। दो साल पहले भी यहां चीनी इंजीनियरों पर फिदायीन हमला हुआ था। उसमें 9 इंजीनियर मारे गए थे।
बलोच लिबरेशन आर्मी ने दी जानकारी
पाकिस्तान सरकार और फौज की तरफ से मरने वालों के बारे में ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि पहले फौज ने दो आतंकियों के मारे जाने का दावा जरूर किया था। बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बयान जारी करके आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। इस बार हुए हमले की जिम्मेदारी भी बलोच लिबरेशन आर्मी यानी (BLA) ने ली है। उसने सोशल मीडिया पर बयान जारी किया।
आतंकियों ने खुद को किया खत्म
बता दें सफलतापूर्वक ऑपरेशन को खत्म करने के बाद बीएलए सेनानियों ने अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए खुद को गोली मार ली। चीनी इंजीनियरों के काफिले पर हमला सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ और करीब दो घंटे तक भीषण गोलीबारी चली। हालांकि, पाकिस्तान की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।