India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan Bans Holi: पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग के एक फैसले के बाद अब उसकी सख्त आलोचना हो रही है। आयोग ने अब कॉलेज कैंपस में होली के आयोजन को बैन कर दिया है। सरकार के इस फैसले को अल्पसंख्यकों पर निशाना करार दिया जा रहा है। आयोग की तरफ से एक आदेश जारी कर इस पर बैन लगाने की बात कही गई है। अब इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर सरकार की काफी आलोचना हो रही है। 12 जून को इस्लामाबाद स्थित कायदे-ए-आजम यूनिवर्सिटी में होली का महोत्सव आयोजित हुआ था।
पाकिस्तान में लगातार घट रहे हिंदू अल्पसंख्यक
पाकिस्तान में हुकूमत के कई सख्त फैसले आए हैं, जिनसे वहां गैर-मुस्लिमों की मुसीबतें बढ़ी हैं। वहां सियासत में गैर-मुस्लिमों की पहुंच सीमित कर दी गई है, साथ ही उनके प्रोटेक्शन के लिए उस तरह की व्यवस्थाएं नहीं हैं, जैसी भारत में हैं। बंटवारे के बाद पाकिस्तान में गैर-मुस्लिमों की तादाद कुल आबादी में 14% से ज्यादा थी, मगर अब वहां हिंदू 5% भी नहीं हैं।
बताई ये वजह
आदेश में कहा गया है कि कॉलेज के कैंपस में इस्लामिक मूल्यों के खत्म होने से जुड़ी कई तरह की गतिविधियां आयोजित हो रही हैं। यह काफी दुख की बात है। इस तरह का एक उदाहरण हिंदू त्यौहार होली है। पाकिस्तान की यूनिवर्सिटीज में होली को बड़े स्तर पर मनाया जाता है। इस त्यौहार की वजह से देश की इमेज पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। इसके साथ ही कमीशन ने इस पर बैन का ऐलान कर दिया। इस आदेश का कुछ छात्र जमकर विरोध कर रहे हैं।