Pakistan Blast In Balochistan: पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तान के बलूचिस्तान राज्य के बोलन इलाके में आज भीषण आत्‍मघाती हमला हुआ है। इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है और 13 से ज्‍यादा लोग घायल हो गए हैं।

आत्‍मघाती हमले की आशंका

बोलन पुलिस अधीक्षक ने हमले को लेकर कहा कि यह विस्‍फोट काब्री पुल पर हुआ है। प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ है कि यह एक आत्‍मघाती हमला था। उन्होनें कहा कि अभी तक इस विस्‍फोट के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।

हमलावरों ने पुलिस वैन को बनाया निशाना

वहीं बोलन पुलिस एसएसपी ने बताया कि घायलों को स्‍थानीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्‍थल पर बम निरोधक दस्‍ता और सुरक्षा बल पहुंच गए हैं। उन्होनें बताया कि मारे गए सभी जवान पुलिसकर्मी बलूचिस्‍तान पुलिस के थे। हमलावर ने उनके एक वाहन पर हमला किया था।

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल ने आश्रम फ्लाईओवर का किया उद्घाटन, बोले- ‘आज बहुत खास दिन’