India News ( इंडिया न्यूज़ ),Pakistan bomb blast: पाकिस्तान से एक बड़ी जानकारी सामने आयी है। जिसमे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा जिले के अली मस्जिद इलाके में कार्य चल रहे मस्जिद में बम विस्फोट हो गया है। इस विस्फोट में एक अतिरिक्त स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) की मौके पर मौत हो गई और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। जांच के मुताबिक यह घटना आत्मघाती बम विस्फोट की तरह देखी जा रही है।

दो आतंकियों होने की मिली थी पुलिस को जानकारी

इस मामले को लेकर वहां के पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, मृतक अतिरिक्त SHO की पहचान अदनान अफरीदी के रूप में की गई है, विस्फोट में घायल लोगों को चिकित्सा सहायता के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगे पुलिस बताते हुए कहती है कि, खैबर पुलिस को जमरूद में निर्माणाधीन मस्जिद में दो आतंकियों के होने की सूचना मिलने पर खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन चलाया गया।

आतंकी को किया गया गिरफ्तार

वही जब पुलिस ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो उनमें से एक आतंकी ने खुद को बम से उड़ा लिया, जबकि दूसरा आतंकवादी बमबारी स्थल से भागने में सफल हो गया। वहीं इसको लेकर एआरवाई न्यूज के द्वारा कहा गया कि, सुरक्षा बलों ने उसे सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़े- Pakistan News: पाकिस्तान आयोग चुनाव ने इमरान खान को लेकर कहीं यह बड़ी बात, पुलिस को भी दिया अरेस्ट का आदेश