India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan Bus Accident : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हाल ही में एक बड़ा जानलेवा हादसा हो गया। जिसमें यात्रियों से भरी एक बस इस्लामाबाद-लाहौर राजमार्ग पर पलट गई। आपको बता दें इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह बस इस्लामाबाद से लाहौर जा रही थी। उसी दौरान कल्लार कहार के निकट इस्लामाबाद-लाहौर राजमार्ग पर दौड़ती बस के ब्रेक फेल हो गए।

ऐसे हुआ बड़ा हादसा

पाकिस्‍तान की रेस्क्यू 1122 सर्विस के प्रवक्ता फारूक अहमद ने बताया कि हादसे में पांच महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों अन्य घायल हो गए हैं। उन्‍होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना तब हुई, जब एक बस कल्लार कहार के पास मोटरवे पर डिवाइडर से टकरा गई। ब्रेक फेल होने के कारण बस के चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और फिर वो डिवाइडर लाइन से टकराकर पलट गई।

मौके पर पहुंचे रेस्क्यू टीम

मौके पर पहुंचे रेस्क्यू टीम के एक अधिकारी मुहम्मद फारूक ने बताया कि इस बस के पलटने से पहले वो सामने से आ रही तीन गाड़ियों से टकराई थी और फिर खाई में जा गिरी। यह बस एक शादी समारोह से वापस आ रही थी। साथ ही अधिकारी ने बताया कि आपातकालीन सेवा ने दुर्घटना के कारणों की जांच के दौरान पाया कि बस का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ।