होम / पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिला भारत का वीजा, गुस्से में पाकिस्तान ने लगाई भारत पर कार्रवाई  की गुहार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिला भारत का वीजा, गुस्से में पाकिस्तान ने लगाई भारत पर कार्रवाई  की गुहार

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : December 6, 2022, 8:50 pm IST

पाकिस्तान की ब्लाइंड टीम टी20 विश्व कप 2022 में भाग नहीं ले पाएगी. भारत की ओर से उसका वीजा रिजेक्ट कर दिया गया है. ब्लाइंड क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया (CABI) के अध्यक्ष जीके महंतेश ने इस बात की जानकारी दी है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 5 दिसंबर से 17 दिसंबर तक नौ शहरों में हो रहा है.

“पाकिस्तान विश्व कप जीतने का था दावेदार”

उधर पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल (PBCC) का भी पूरे मामले पर बयान सामने आया है. पीबीसीसी ने कहा, ‘इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पाकिस्तान टीम को अधर में छोड़ दिया है. पाकिस्तान विश्व कप जीतने का दावेदार था क्योंकि पाकिस्तान 2012 और 2017 के पिछले दो संस्करणों में उपविजेता रहा है और उसने मौजूदा टी20 विश्व चैम्पियन भारत को साल 2021 और 2022 में हुई त्रिकोणीय सीरीज के दौरान लगातार पांच बार हराया है. साथ ही दोनों टूर्नामेंट में उसने जीत भी हासिल की.’

“राजनीतिक आधार पर PBCC को मंजूरी देने से किया इनकार “

बयान में पीबीसीसी ने आगे कहा, ‘इस बात की काफी संभावना थी कि पाकिस्तान और भारत ब्लाइंड विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने होंगे और पाकिस्तान टीम के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उसके पास विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका था.’ पीबीसीसी ने बताया कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार विदेश मंत्रालय ने राजनीतिक आधार पर पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट को मंजूरी देने से इनकार कर दिया है.

“खेल को क्षेत्रीय राजनीति से होना चाहिए ऊपर”

पीबीसीसी ने कहा, ‘खेल को क्षेत्रीय राजनीति से ऊपर होना चाहिए और खास तौर पर दिव्यांग व्यक्तियों के मेगा खेल आयोजनों में उचित व्यवहार किया जाना चाहिए. साथ ही सभी टीमों को इस आयोजन में भाग लेने के लिए समान अवसर दिए जाने चाहिए. भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन ने पाकिस्तान टीम की वीजा मंजूरी के लिए अपनी सरकार से गुहार लगाई लेकिन यह व्यर्थ गया.’

“भारत पर हो कार्रवाई”

पीबीसीसी ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान के प्रति मौजूदा भारत सरकार की नफरत की वजह से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए संयुक्त राष्ट्र चार्टर (UNCRPD) का भी उल्लंघन हुआ है, जो देशों को खेल खेलने के समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रेरित करता है. इस भेदभावपूर्ण रवैये का ग्लोबल ब्लाइंड क्रिकेट पर गंभीर असर होगा. पीबीसीसी वर्ल्ड ब्लाइंड क्रिकेट में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे और भारत को भविष्य के इंटरनेशल आयोजनों की मेजबानी करने की अनुमति नहीं देंगे.’

बता दें भारत 5 से 17 दिसंबर तक तीसरे ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। पाकिस्तानी टीम को इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए वीजा मिलने की संभावना बनती नजर भी आ रही थी। पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल की मानें तो भारत ने आखिरी वक्त में उसकी टीम को वीजा देने से मना कर दिया।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.