India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan First Miss Universe Erica Robin: पाकिस्तान के कराची की रहने वाली एरिका रॉबिन (Erica Robin) पाकिस्तान की पहली मिस यूनिवर्स बनी हैं। लेकिन इस किताब को जीतने के बाद वह सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने मिस यूनिवर्स के लिए जांच के आदेश दिए हैं।
पाकिस्तान सरकार ने दिए जांच के आदेश
बता दें, दुबई के बिजनेस ग्रुप युजेन पब्लिशिंग एंड मार्केटिंग ने ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट कराया था। पाकिस्तान के नाम पर इवेंट किया गया और इस मामले में वहां की सरकार से कोई अनुमति नहीं ली गई। जिसको लेकर पाकिस्तान की सरकार भड़क गई थी। अब पाकिस्तान के नाम का उपयोग करने पर विदेश मंत्रालय ने इसे संज्ञान में लिया है और UAE सरकार से संपर्क में है।
जानिए एरिका रॉबिन से जोड़ी कुछ बातें
- एरिका रॉबिन का जन्म 14 सितंबर 1999 को कराची में हुआ। वह पाकिस्तान के एक ईसाई परिवार से है।उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट पैट्रिक गर्ल्स हाई स्कूल से की और फिर चंडीगढ़ के गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में चली गईं। वहीं से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पुरी की।
- रॉबिन ने बताया की जनवरी 2020 में अपने पेशेवर मॉडलिंग करियर की शुरुआत की और दिवा मैगज़ीन पाकिस्तान के जुलाई 2020 अंक में दिखाई दीं। उन्होंने एक खुलासा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि मॉडलिंग के लिए मॉडल और अभिनेताओं ने उन्हें एक मौका दिया था।
- एरिका रॉबिन कई फैशन शो का हिस्सा भी रही है। बता दें की सानिया मस्कतिया, एलान और सना सफ़ीनाज़ जैसे पाकिस्तानी फैशन ब्रांडों के विभिन्न शूट और फैशन शो का हिस्सा रही हैं। वहीं एरिका रॉबिन अगस्त 2020 में कराची में एक आईटी परामर्श फर्म फ्लो डिजिटल में सहायक प्रबंधक के रूप में शामिल हुईं।