India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan Minorities News: पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को लेकर एक खबर सामने आई है जिसमें कई चौंकाने वाली बातें कही गई हैं। पाकिस्तान में हिंदू और ईसाई महिलाओं पर जमकर कहर बरपाया जाता है। उन्हें जबरन धर्म परिवर्तन और बलात्कार जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ता है। बता दें हिंदू और ईसाई महिलाओं का विवाह अधिक उम्र के या बुजुर्ग व्यक्ति के साथ जबरदस्ती कराया जाता है।
हिंदुओं को न्याय नहीं मिल पाता
बता दें कि पाकिस्तान दारावर इत्तेहाद (पीडीआई) पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए काम करने वाला एक संगठन है, जो पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की आवाज को उठाने का करता है। रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 2 जून को 14 वर्षीय हिंदू लड़की सोहाना शर्मा कुमारी का अपहरण कर लिया गया और उसकी शादी एक मुस्लिम व्यक्ति से कर दी गई।
जबरन और अनैतिक
पाकिस्तान में लड़कियों, ख़ासकर हिंदू और ईसाईयों के जबरन धर्म परिवर्तन के कई कथित मामले सामने आए हैं। इसे लेकर पिछले एक दशक से दुनियाभर के मानवाधिकार संगठन पाकिस्तान की निंदा कर रहे हैं। जबरन धर्म परिवर्तन कितने बड़े पैमाने पर हो रहा है, इसका सटीक डेटा उपलब्ध नहीं है लेकिन लाहौर के सेंटर फ़ॉर सोशल जस्टिस (सीएसजे) के मुताबिक उनके पास कथित धर्म परिवर्तन और अल्पसंख्यक समुदाय की बच्चियों के साथ अपराध से जुड़े 246 केसों की जानकारी है।
ये भी पढ़े- South Africa Fire News: दक्षिण अफ्रीका में 21 ट्रकों में लगाई आग, जानिए क्या है मामला