India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan News : पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा राज्य में 8 लोग 3 हजार फीट की ऊंचाई पर एक केबल कार में फंसे हैं। इनमें 6 स्कूली बच्चे हैं। ये रोज की तरह स्कूल जा रहे थे। इसके अलावा दो टीचर भी हैं। नीचे गहरी नदी है, जो बारिश की वजह से उफान पर है।
स्कूल जा रहे थे बच्चे और उनकी टीचर
यह घटना खैबर पख्तूनख्वाह के बट्टाग्राम की अलाई तहसील इलाके में हुई है। केबल कार में स्कूली बच्चे और उनकी 2 टीचर सवार हैं। ये लोग रोजाना की तरह स्कूल जाने के लिए सुबह 7 बजे केबल कार में बैठकर गहरी घाटी पार कर रहे थे। केबल कार में मौजूद एक टीचर ने मीडिया को फोन पर बताया कि इसके जरिये रोजाना करीब 150 बच्चे घाटी पार कर स्कूल जाते हैं। यह केबल कार एक प्राइवेट कंपनी की है, जिसे यहां नदी पर पुल नहीं बन पाने के कारण केबल कार चलाने की अनुमति मिली हुई है।
पाकिस्तान सेना के हेलीकॉप्टर मौके पर
इससे पहले पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तान वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं। रॉयटर्स ने एक बचाव अधिकारी के हवाले से बताया कि तेज हवाओं के कारण बचाव अभियान आसान नहीं है। केबल कार में आठ लोग करीब सात घंटों से फंसे हुए हैं। इस हादसे पर पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर-उल-हक काकर भी नजर बनाये हुए हैं।
ये भी पढ़े- जापान का बड़ा दावा, 24-31 अगस्त के बीच “उपग्रह” लॉन्च करने की योजना बन रही है