India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक और जमीन घोटाले में फंस गए हैं। रविवार को खान, उनकी बहन उज्मा और पति के अलावा पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया गया। इसके पहले खान पर अल कादिर ट्रस्ट के लिए 60 अरब रुपए की जमीन गिफ्ट में लेने का आरोप लगा था। इस मामले में खान के अलावा उनकी पत्नी बुशरा बीबी और बुशरा की दोस्त फराह गोगी भी आरोपी हैं। खान और बुशरा जमानत पर हैं, जबकि फराह फरार हैं।

बहन पर भी लगा बड़ा आरोप

बहन उज्मा और उनके पति के नाम से 625 एकड़ जमीन खरीदी। इसकी मार्केट वैल्यू 600 करोड़ रुपए है। खास बात यह है कि खान ने यह जमीन महज 13 करोड़ पाकिस्तानी रुपए में खरीदी। इसने कहा कि मामले में मुख्य संदिग्ध उज्मा है क्योंकि जमीन (5,000 एकड़ से अधिक) उनके नाम पर है। इससे पहले भी इमरान खान के खिलाफ अल कादिर ट्रस्ट केस में भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं।

पंजाब में दर्ज हुआ है केस

पंजाब के भ्रष्टाचार रोधी प्रतिष्ठान (एसीई) ने इमरान खान के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है। इमरान खान की बहन उज्मा खान, उनके पति एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। एसीई ने कहा, ”खान और अन्य संदिग्धों के खिलाफ पंजाब के लैय्याह जिले में 5,261 कनाल महंगी जमीन सस्ती दरों पर खरीदने का आरोप है। उन्होंने जमीन 6 अरब पाकिस्तानी रुपये की वास्तविक कीमत के मुकाबले 13 करोड़ पाकिस्तानी रुपये में खरीदी।”