India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan News: पाकिस्तान के मेन स्ट्रीम मीडिया पर बैन किए जा चुके वहीं अब पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर इमरान ने कहा- भारत का प्रधानमंत्री मुल्क के बाहर बैठकर फैसले नहीं करता हैं। पाकिस्तान की सरकार दुबई में बैठकर फैसले करती है।
बता दें कि 9 मई की हिंसा के बाद पाकिस्तानी मीडिया को सख्त हिदायत दी गई है कि कोई भी इमरान खान का नाम या उनका बयान नहीं चलाएगा।खान की पार्टी के ज्यादातर नेता उन्हें छोड़कर जा चुके हैं। कुछ फरार होकर दूसरे मुल्क पहुंच चुके हैं। हिंसा के मामले में गिरफ्तार 102 लोगों का मिलिट्री कोर्ट्स में ट्रायल होगा। माना जा रहा है कि खान को भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इमरान ने वीडियो में कई बार भारत और प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र किया। कहा- पाकिस्तान आज हर लिहाज से घुटनों पर आ चुका है। हमारी इकोनॉमी पूरी तरह तबाह हो चुकी है। मोदी कहते हैं- पाकिस्तान को छोड़ दो, ये तो अपने बोझ तले ही दबकर खत्म हो जाएगा। क्या 14 महीने पहले जब मैं वजीर-ए-आजम था, तब कोई ऐसा बयान आता था? खान ने आगे कहा- बिलावल भुट्टो ने अमेरिका के कितने दौरे किए। वो बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलता है और दौरों पर उसने अरबों रुपए खर्च कर दिए। मोदी के हालिया अमेरिका दौरे पर बाइडेन के साथ उनकी जो जॉइंट स्टेटमेंट आई वो पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी है।
Shri Krishna's Word To Arjuna: श्रीकृष्ण ने कलियुग में होने वाले परिवर्तनों को विस्तार से बताया।
इरफान सोलंकी इस वक्त जेल में हैं, उनकी जगह सपा ने उनकी पत्नी को सीसामऊ…
Modi Putin Viral Video: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal Jama Masjid News: संभल जिले की शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण…
Trending News: दूल्हे ने अपनी पे स्लिप फोन पर मंगाकर दुल्हन पक्ष को दिखाई, जिसमें उसका…
ब्रिटेन में सबसे अधिक वेतन पाने वाले कैदी को पिछले साल 46,005 डॉलर (38,84,491 रुपये)…