India News ( इंडिया न्यूज़ ) People protested inflation in Pakistan: पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और बिजली बिल को लेकर लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं पाकिस्तान सरकार को दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। आपको बता दें, पाकिस्तान के कराची, लाहौर और पेशावर के साथ-साथ कई शहरों में वाणिज्यिक गतिविधियां बंद की गई है। वहीं मुख्य सड़कों पर सार्वजनिक परिवहन अधिकतर बंद रहा है। पाकिस्तान में बढ़ते पेट्रोल की कीमतों को कम करने के लिए 72 घंटे का समय दिया था। लकिन पाकिस्तानी संस्था ने चेतावनी दी थी कि अगर पाकिस्तान की सरकार ने उसकी मांगें पूरी नहीं की तो 10 दिन तक लंबी हड़ताल की चलेगी।
महंगाई पहुंची 27.4%
पाकिस्तान की सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक अगस्त के अंत तक महंगाई दर 27.4% पहुंच गई है। वहीं एक लीटर पेट्रोल का दाम 300 पाकिस्तानी रुपए तक पहुंच गया है। पाकिस्तान में पहली बार पेट्रोल के दाम तेज हुए है। इसको लेकर पाकिस्तान के आम आदमी काफी परेशान है। सभी को अब पहले वाले पेट्रोल के दाम का इंतजार है।
ये भी पढ़े
COVID-19 In US: अमेरिका में एक बार फिर से कोरोना ने दी दस्तक, एक हफ्ते में 19 फीसदी केस बड़े