India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan News : पाकिस्तान कि यह हसीना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी लाइमलाइट में बनी हुई है। दरअसल वजह यह है कि मायरा खान इन दिनों ट्विटर पर पाकिस्तान के पीटीआई का खुलेआम समर्थन करती नजर आ रही है। बता दें तस्‍वीरों में दिख रही ये खूबसूरत युवती मायरा खान हैं, जो पाकिस्‍तान में इमरान खान को ‘आखिरी उम्‍मीद’ बताती हैं। सोशल मीडिया पर वह इमरान की पार्टी पीटीआई को खुला समर्थन भी देती हैं।

मायरा खान ने किया समर्थन

मायरा इमरान पर आने वाली मुसीबत के बारे में उनके समर्थकों को सतर्क करती रहती हैं। पिछले महीने जब 9 मई को इमरान को अचानक गिरफ्तार किया गया था तो मायरा ने PTI समर्थकों को उस बारे में जानकारी दी थी। इमरान को छुड़ाने के लिए उन्‍होंने ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को जुटने के लिए आवाह्न किया। इन दिनों जबकि पाकिस्‍तानी पुलिस और सरकारी एजेंसियों के दस्‍ते इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के नेताओं के घर जा-जाकर छापे मार रहे हैं, तो मायरा उनकी करतूतों के बारे में तस्‍वीरें और वीडियो पोस्‍ट कर-करके लोगों को बता रही हैं।

मायरा ने ट्वीट कर इमरान खान की तारीफ

मायरा ट्वीट करके कहती हैं- पाकिस्‍तान को इमरान खान की जरूरत है, वो ही बेस्‍ट होप हैं। उनको फिर पीएम बनना चाहिए।9 मई की गिरफ्तारी के बाद इमरान खान जब 48 घंटे बाद रिहा हुए तो पाकिस्‍तान में इमरान समर्थक खुशी से झूम उठे थे। मायरा ने उस दिन ऐसे सेलिब्रेट किया।