India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan PM Shehbaz : आर्थिक कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान की बौखलाहट साफ दिख रही है। अब पेरिस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुनिया भर के देशों से मदद न मिलने पर हताशा जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि दुनिया भर के देशों के पास युद्ध में देने के लिए पैसा है लेकिन पाकिस्तान के लिए नहीं है।वैश्विक ऋणदाता युद्ध पर अरबों रुपये खर्च करेंगे, लेकिन बाढ़ से तबाह हो चुके पाकिस्तान को ऋण नहीं देंगे।
पेरिस में हुआ बड़ा सम्मलेन
पिछले साल पाकिस्तान में आई बाढ़ का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि हमें अपने दुर्लभ संसाधनों के बावजूद अपनी जेब से करोड़ों डॉलर खर्च करने पड़े। बता दें कि कर्ज के बोझ से दबे विकासशील देशों को बढ़ती चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन का सामना करने में मदद करने के लिए अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सुधारों पर आम सहमति बनाने के लिए पेरिस में ग्लोबल फाइनेंसिंग पैक्ट शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।इससे पहले पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने पेरिस में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के एमडी क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से भी मुलाकात की।
उधार के लिए मांगनी पड़ती है भीख
पाकिस्तानी पीएम ने आगे कहा कि एक तरफ, आप किसी देश की रक्षा के लिए सब कुछ देने को तैयार हैं, जो कि बिल्कुल ठीक भी है। लेकिन जब हजारों लोगों को मरने से बचाने की बात आती है। तब (किसी को) बहुत अधिक कीमत पर पैसा उधार लेना पड़ता है। इतना ही नहीं, भीख मांगनी पड़ती है, उधार लेना पड़ता है, अपनी पहले से ही बहुत अनिश्चित वित्तीय स्थिति को और भी खराब करना पड़ता है।