Top News

Pakistan War Practice: इजरायल हमास युद्ध के बीच पाकिस्तान क्यों कर रहा युद्ध अभ्यास?

India News (इंडिया न्यूज़), Pakistan War Practice: अभी पूरी दुनिया इजरायल और हमास युद्ध को लेकर परेशान चल रही है। जहां इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बातें और बिगड़ती हुई नजर आ रही है। वहीं इन सबके बीच पाकिस्तान की एक हरकत लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां पाकिस्तान में इन दिनों 14 देशों का जुटान हुआ है और वह भी एक बड़े युद्धाभ्यास कर रहे है।

बता दें कि, पाकिस्तान की वायु सेना द्वारा अपने एक परिचालन अड्डे पर आयोजित एक युद्ध अभ्यास में चीन और सऊदी अरब सहित 14 राष्ट्रों की वायु सेना इकाइयां हिस्सा ले रही हैं। जिस युद्ध अभ्यास के जरिए पाकिस्तान की वायू सेना अपना मकसद साफ करती हुई नजर आ रही है।

  • हवाई अभ्यास में कुल 14 देश शामिल
  • पाकिस्तान की वायू सेना के मकसद साफ

ये देश हुए शामिल

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, रविवार से शुरू हुए इस हवाई अभ्यास में कुल 14 देश शामिल हो रहे है। जिसमें अजरबैजान, बहरीन, चीन, मिस्र, जर्मनी, हंगरी, इंडोनेशिया, ईरान, इटली, कुवैत, मोरक्को, ओमान, पाकिस्तान, कतर, सऊदी अरब, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात और उज्बेकिस्तान के हिस्सा लेने की खबर है।

पाकिस्तानी वायू सेना ने दी जानकारी

इस अभ्यास के बारे में जानकारी देते हुए पाकिस्तान वायु सेना ने रविवार को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर बताया कि, पाकिस्तान वायु सेना का 14 राष्ट्रों का हवाई युद्ध अभ्यास ‘इंडस शील्ड 2023’ वायु सेना के डीजीपीआर एयर बेस पर पूरे जोरों-शोरों से चल रहा है।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Share
Published by
Shanu kumari

Recent Posts