Pakistani Ballon in Shimla: पंजाब और जम्मू-कश्मीर के इलाकों में पाकिस्ताना गुब्बारा मिलने की घटना अब तक देखी जाती रही है। दोनों सीमावर्ती राज्या है इसलिए पाकिस्तान की तरफ से यहां आसानी गुब्बारा भेज दिया जाता था। अगर अब हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पाकिस्तानी गुब्बारा देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए है.
शिमला के उपमंडल कुमारसैन में यह गुब्बारा देखा गया। कुमारसैन के प्रेमनगर गांव में बगीचे में एक पाकिस्तान का गुब्बारा मिला है। यह गुब्बारा पेड़ से लटका मिला। सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि यह कहां से आया और कैसे आया.
प्राथमिक जांच में यह गुब्बारा पाकिस्तानी लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बगीचे के मालिक रवि मेहता ने गुब्बारा मिलने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है। रवि मेहता ने कहा कि इस गुब्बारे से बच्चे खेल रहे थे। जब बच्चों से गुबारा कहा से मिला पूछा तो बताया कि ये गुबारा सेब के पेड़ में लटका था, जिसके बाद बच्चों ने पेड़ से गुब्बारे को निकाल कर उसके साथ खेलना शुरू कर दिया था.
एएसपी रमेश शर्मा के अनुसार ग्राम पंचायत मलेंडी के प्रेमनगर गांव में एक पाकिस्तान का गुब्बारा मिलने की सूचना पुलिस मिली। सूचना मिलते ही कुमारसैन पुलिस थाने से पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई। जहां पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया। अब पुलिस ये गुब्बारा कहां से यहां पहुंचा है, इसकी छानबीन शुरू कर दी है.
Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…