India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan Doctor Jailed In US : अमेरिका से हैरान करने वाली एक खबर सामने आ रही है। बता दें अमेरिका में पाकिस्तान के एक डॉक्टर को 18 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। एक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने पिछले साल उसे अमेरिका पर हमले करने की प्लानिंग का दोषी पाया था। इसके बाद शुक्रवार को उसे सजा सुनाई गई। न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ के मुताबिक 31 साल का मुहम्मद मसूद अमेरिका में हमले करने के लिए ISIS की मदद करना चाहता था। उसने 2020 में जॉर्डन से होते हुए सीरिया जाने की कोशिश की थी।

पाकिस्तानी डॉक्टर मसूद ने स्वीकार किया था अपराध

अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ में आने के बाद पाकिस्तानी डॉक्टर मसूद ने पिछले वर्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया था और वरिष्ठ न्यायाधीश पॉल ए.मैग्नसन के समक्ष उसको सजा सुनाई गई। अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, पाकिस्तान में मसूद एक लाइसेंसशुदा चिकित्सक था और एच-1बी वीजा के साथ मिनेसोटा के रोचेस्टर में एक मेडिकल क्लीनिक में अनुसंधान समन्वयक के रूप में कार्यरत था। मसूद ने जनवरी 2020 और मार्च 2020 के बीच एक आतंकवादी संगठन में शामिल होने के उद्देश्य से अपनी विदेश यात्रा को सुगम बनाने के लिए एक संदेश भेजने वाली एप्लिकेशन का उपयोग किया था।

18 साल की सजा होंगी

बता दें मसूद ने पिछले साल अगस्त में अपना दोष स्वीकार किया और वरिष्ठ न्यायाधीश पॉल ए मैग्नसन के समक्ष उन्हें सजा सुनाई गई। हालांकि, मसूद को 18 साल की सजा की पूरी अवधि नहीं काटनी होगी। सजा के उसे सरकारी निगरानी में पांच साल बिताने होंगे। मसूद ने इंटरनेट पर गलत पहचान के तहत लगातार अमेरिका के खिलाफ अभियान चलाया था। यहां तक ​​कि वह सोशल मीडिया पर भी आईएस नेतृत्व के संपर्क में था।

ये भी पढ़े- Football Match Shooting: अमेरिका में फुटबाल खेल के दौरान हुई अंधाधुंध गोलीबारी, 4 की मौत, कई घायल, हमलावर फरार