India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pakistan Bilawal India: हाल ही में पाकिस्तान की सरकार का कार्यकाल खत्म होने के आखिरी दिन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। बिलावल भुट्टो ने कहा कि क्योंकि वह एससीओ के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में गए थे, इसलिए भारत ने मुख्य मीटिंग को वर्चुअल तरीके से कर दिया। ताकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को भारत में आने से रोका जा सके। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को कहा कि वह राष्ट्रपति से नेशनल असेंबली को भंग करने के लिए कहने वाले हैं।
बिलावल ने कही ये बात
बिलावल ने कहा, ‘मेरे गोवा जाने के बाद भारत ने यह महसूस किया कि हेड ऑफ स्टेट की मीटिंग को वर्चुअल तरीके से किया जाए। ऐसा न हो कि पाकिस्तान के डेलिगेशन आ जाए।’ आतंकवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा दहशतगर्दी को पाकिस्तान ने झेला है। हम इन पर कार्रवाई करेंगे। लेकिन इसलिए नहीं कि भारत या आमेरिका ने कहा, हम अपनी आने वाली नस्ल को बचाने के लिए इन्हें कंट्रोल करेंगे।
मीटिंग में हुई ये बात
पाकिस्तान को भारत के लिए कुछ ज्यादा ही महत्वपूर्ण दिखाने की कोशिश में लगे हैं। लेकिन एससीओ की मीटिंग को वर्चुअल तरीके से आयोजित करने के पीछे की सबसे बड़ी वजह रूस और यूक्रेन का युद्ध माना जाता है। दरअसल एससीओ को एक पश्चिम विरोधी गुट के तौर पर देखा जाता है। इस मीटिंग में शामिल होने के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारत आ सकते थे।
ये भी पढ़े- Bangladesh News : बांग्लादेश में बारिश का कहर, 2 लाख से ज्यादा लोग फंसे, निकलना हुआ मुश्किल