इस्लामाबाद।(Pakistan’s former Home Minister Sheikh Rasheed and a famous news anchor Imran Riaz Khan arrested)पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बेहद करीबी और पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  पाकिस्तान के कई मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एएमएल यानी अवामी मुस्लिम लीग के नेता और पीटीआई पार्टी के सहयोगी रहे शेख राशिद अहमद को पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार कर लिया। एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल, जियो न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री गिरफ्तारी की पुष्टि उनके भतीजे शेख राशिद शफीक ने की है। वहीं दूसरी ओर अगर बात करें तो पाकिस्तान के एक प्रसिद्ध टीवी एंकर इमरान रियाज खान को भी पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने गिरफ्तार कर लिया है।

400 पुलिसकर्मी थे शामिल, पाकिस्तानी टीवी एंकर इमरान रियाज भी गिरफ्तार

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक शेख रशीद को इस्लामाबाद में उनके घर से ही गिरफ्तार किया गया है। उनके  भतीजे ने अपने दावे में कहा है कि करीब 300 से 400 पुलिसकर्मी उन्हें गिरफ्तार करने आए थे और उन पुलिसकर्मियों ने घर को भी तोड़पोड़ दिया। एक चैनल द्वारा प्रसारित वीडियो में शेख रशीद ने कहा कि उन्हें बिना किसी वारंट के आबपारा पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पूर्व गृहमंत्री ने सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस मुझे जान से मारना चाहती है इसलिए मेरी जान को खतरा है। बता दें कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर पुलिस ने शेख को किस आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं इसके बाद ही पाकिस्तान के एक प्रसिद्ध न्यूज़ एंकर इमरान रियाज खान को एफआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। इनकी भी किस आरोप में गिरफ्तारी हुई है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

ये कुछ और नहीं बल्कि बदले की कार्रवाई – इमरान खान

पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद की गिरफ्तारी के बाद पूर्व पीएम इमरान खान का बयान आया है। उनके बयान के मुताबिक इमरान ने अपने करीबी सहयोगी की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है और अंतरिम पंजाब सरकार पर पक्षपात करने का आरोप भी लगाया है। इमरान ने कहा कि मैंने कभी भी ऐसी सरकार नहीं देखी जो ऐसी बदले की कार्रवाई करे। इमरान ने आगे कहा कि देश दिवालिया होने की कगार पर है और शरीफ सरकार अपनी गंदी राजनीति करने में लगी है।