India News (इंडिया न्यूज), Pali News: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस जीप पाली जिले में पलट गई। हादसे में सात  पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें बाली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कहां से आ रही थी वसुंधरा

जानकारी के अनुसार, वसुंधरा राजे रविवार दोपहर राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त कर लौट रही थीं। इस बीच, जब राजे जोधपुर लौट रही थीं, तो कोट बालियान और बाली के बीच उनके काफिले में शामिल वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में एस्कॉर्ट वाहन पलट गया।
Sultanpur Rape Case: घर में भी सुरक्षित नहीं बेटियां? 12वीं की छात्रा के साथ बलात्कार, मामला जान दहल जाएगा दिल

काफिले में सांसद भी थे मौजूद

हादसे में पुलिसकर्मी रूपाराम, भाग चंद, सूरज, नवीन और जितेंद्र घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को एंबुलेंस से बाली राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। काफिले में सांसद पीपी चौधरी और बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत मौजूद थे।
कपंकपा रहे हैं हाथ पैर, बोलने में हो रही है परेशानी…हो सकती है ये जानलेवा बीमारी, अनदेखा करने पर पड़ेगा भारी

राजे ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हादसे की जानकारी मिलते ही वसुंधरा राजे घायल पुलिसकर्मियों से मिलने पहुंचीं। राजे ने घायलों को एंबुलेंस से बाली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। उनके साथ बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह को भी भेजा। घायलों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई।