India News ( इंडिया न्यूज़ ) Paris Fire Explosion: पेरिस (Paris) के एक स्थानीय अधिकारी ने हाल ही में एक जानकारी दी कि पेरिस के वैल डी ग्रेस में एक गैस विस्फोट हुआ है, जिसकी वजह से कई इमारतों में आग भीषण आग लग गई है। बता दें पुलिस ने लोगों को वैल डी ग्रेस क्षेत्र से बचने के लिए कहा क्योंकि एक इमारत का आगे का हिस्सा गिर गया था और आस-पास मौजूद इमारतों में आग फैल तक गई। वहीं एक व्यक्ति ने फ्रांस इंफो पब्लिक रेडियो को बताया कि विस्फोट चौंकाने वाला था। ये एक तरह की आपदा है।

घटनास्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस

बता दें, घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गईं। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से कम से कम चार लोगों की हालत गंभीर है।

आग लगने की वजह से तनाव की स्थिति

फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने जार्डिन डू लक्जमबर्ग और सोरबोन यूनिवर्सिटी के करीब पेरिस के फिप्त प्रोविंस में रुए सेंट-जैक्स में आग लगने की पुष्टि की। वहीं एरोनडिस्समेंट के मेयर फ्लोरेंस बर्थआउट ने कहा कि लोग आग लगने की वजह से तनाव की स्थिति में थे। उन्होंने कहा कि विस्फोट की वजह से इमारत की कांच टूट कर गिर रही थी।