INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़) Parliament Building Inauguration: 28 मई को होने वाले नए संसद के उद्घाटन समारोह को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में सपा नेता रामगोपाल यादव का एक बार फिर बयान सामने आया है। बता दें, इन्होंने नई संसद का उद्घाटन पीएम से कराए जाने को लेकर आपत्ति जताई है। गौरतलब है कि उन्होंने इससे पहले विपक्ष के बहिस्कार को गलत बताया था।

संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति को ही करना चाहिए

बता दें, सपा नेता ने इस पुरे प्रकरण में बीजेपी सरकार पर हमला बोला है और कहा कि इस नई संसद का उद्घाटन पीएम मोदी की नहीं बल्कि राष्ट्रपति को करना चाहिए। रामगोपाल यादव ने कहा कि विपक्ष की मांग एकदम सही है। क्योंकि संसद का मतलब राष्ट्रपति, राज्यसभा और लोकसभा से होता है। ऐसे में विधानमंडल का प्रधान राष्ट्रपति होता है। इसलिए संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति को ही करना चाहिए।

पहले किया था पीएम के उद्घाटन का समर्थन

मालूम हो, इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा था कि “विपक्ष को इस कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा संसद भवन के उद्घाटन पर एतराज नहीं होना चाहिए। बता दें 19 विपक्षी दलों ने संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।”

also read ; http://भगवंत मान को जेड प्‍लस स‍िक्‍योर‍िटी ; केन्द्र सरकार ने दी मंजूरी