India News (इंडिया न्यूज़), Parliament Winter Session 2023: संसद का शीतकालीन सत्र को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बयान दिया है। उन्होंने बताया कि सत्र 4 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि ”4 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र में 15 बैठकें होगी। अमृत ​​काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कामकाज और अन्य विषयों पर चर्चा का इंतजार है।

  • शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 15 बैठकें होगी
  • चुनाव के कारण हुआ देर

तीन प्रमुख विधेयकों चर्चा संभव

मिली रही जानकारी के मुताबिक इस सत्र के दौरान प्रमुख आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए तीन प्रमुख विधेयकों पर चर्चा हो सकती है। वहीं एक विधेयक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़ा संसद में लंबित है। इस विधेयक के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों के दर्जे को कैबिनेट सचिव के बराबर लाने की कोशिश की जा रही है। अभी उन्हें सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के बराबर का दर्जा दिया गया है।

बता दें कि आम तौर पर शीतकालीन सत्र नवंबर के तीसरे हफ्ते में शुरू होता है और क्रिसमस से पहले खत्म हो जाता है। इस बार चुनाव के कारण सत्र शुरु होने में देरी हुई है।

Also Read: