इंडिया न्यूज़(कोलकाता):पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को मंत्री के दायित्व से मुक्त कर दिया गया है,पश्चिम बंगाल सरकार ने एक नोटिस निकाल कर यह ऐलान किया,पार्थ चटर्जी पश्चिम बंगाल एसएससी घोटाले में गिरफ्तार होने के बाद लगातार चर्चा में थे,उन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था,उनकी करीबी अर्पिता चटर्जी के घर से करोड़ों रुपये कैश और जेवर-गहने बरमाद किए गए थे.
पार्थ चटर्जी पश्चिम बंगाल सरकार में उद्योग,व्यपार,एंटरप्राइज,सूचना प्रसारण,संसदीय कार्य,पब्लिक एंटरप्राइज और उद्योग पुनर्निर्माण जैसे मंत्रालयों और विभागों का कामकाज देखा करते थे.
आपको बता दे की पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमिशन के माध्यम से स्कूल में शिक्षकों की भर्ती के लिए 2016 में भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी,कुल 42000 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी,इसमें करीब 23 लाख लोगो ने आवेदन किया था,तब पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे,इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रही है.