India News (इंडिया न्यूज़), Air India: एयर इंडिया विमान से एक बड़ी खबर सामने आयी है जिसमें, विमान के उड़ान के दौरान यात्री के अभद्र व्यवहार करने का एक घटना सामने आया है। हाल ही में सिडनी से दिल्ली के लिए रवाना हुई विमान में एक यात्री ने एअर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ गाली-गलौज किया और उन पर हमला भी कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिसमें बताया गया कि, यह घटना उस वक्त हुई जब सीट की खराबी के कारण बिजनेस क्लास से इकोनॉमी क्लास में डाउनग्रेड किए गए एअर इंडिया के अधिकारी ने अपने सह-यात्री को उसकी ऊंची आवाज के कारण टोका था। आगे इसमें कहा गया कि, शारीरिक हमले के बावजूद एअर इंडिया के चालक दल के सदस्य ने अनियंत्रित यात्री को रोकने के लिए निरोधक उपकरणों का इस्तेमाल नहीं किया था।
इस मामले को लेकर एयर इंडिया के प्रवक्ता कहते हैं कि, 9 जुलाई को सिडनी-दिल्ली उड़ान भरने वाले विमान AI301 पर एक यात्री ने मौखिक और लिखित चेतावनियों के बावजूद उड़ान के दौरान अस्वीकार्य तरीके से व्यवहार किया। जिससे अन्य यात्रियों को परेशानी हुई। जिसमें हमारा एक कर्मचारी भी शामिल था।
फ्लाइट की दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग होने पर यात्री को सुरक्षा एजेंसी को सौंप दिया गया और बाद में यात्री ने लिखित में माफी मांगी। डीजीसीए को घटना की विधिवत जानकारी दी गई। एयर इंडिया हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा, सुरक्षा या गरिमा से समझौता करने वाले दुर्व्यवहार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाती है। हम इसे कानून की पूरी सीमा तक आगे बढ़ाएंगे।
वही एयरलाइन ने कहा कि, दिल्ली में विमान के सकुशल उतरने पर यात्री को सुरक्षा एजेंसी के हवाले कर दिया गया और यात्री ने बाद में लिखित में माफी मांग ली। यह भी कहा गया कि डीजीसीए को घटना की ‘विधिवत जानकारी’ दी गई है और बताया गया कि एयरलाइन ‘दुर्व्यवहार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाएगी।’
बता दें कि, एअर इंडिया के अधिकारी को 30-सी सीट दिया गया था। लेकिन वहां अन्य यात्री होने की वजह से उन्होंने सीट बदला। जिसके बाद उन्हें 25 एबीसी सीट को दिया गया। सूत्रों द्वारा बताया गया कि, ‘एआई के अधिकारी ने अपने सहयात्री को उसकी ऊंची आवाज को लेकर टोका जिसके बाद बगल में बैठे यात्री ने उन्हें थप्पड़ मार दिया और उनका सिर मरोड़कर उनके साथ गाली-गलौज भी की।’
ये भी पढ़े- 1500 Trains Affected: बारिश और बाढ़ से ट्रेन के मुसाफिरों की मुश्किलें बढ़ी, 1500 से अधिक ट्रेन प्रभावित
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…