इंडिया न्यूज:(Pathaan Box Office Collection Day 35) शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान की सफलता किसी से छिपी नहीं है।पठान ने हिन्दी सिनेमा के अभी तक के कई सारे रिकॉर्ड तोड़, बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई है। पठान ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद अपने 34 दिनों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारत में ₹ 526.48 करोड़ की कमाई की है।
इसके बाद पठान की 35वें दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ गई है, जो 0.77-0.80 करोड़ के बीच में है। जिसके बाद पठान ने हिंदी भाषा में टोटल 509.15 करोड़ की कमाई कर ली है, इसके अलावा भारत में कुल कमाई पठान ने 527.25 करोड़ हो गई है। वहीं वर्ल्डवाइ़ड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पठान ने 1023 करोड़ की टोटल कमाई की है।
पठान वर्ल्डवाइ़ड और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नीचे देखे
अब भी चल रहा पठान का जादू
बता दें, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम स्टार्स और सिद्धार्थ आनंद निर्देशित 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ को रिलीज़ हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर पठान रिलीज होने के इतने दिनों बाद भी धमाकेदार कमाई कर रही है। जब की कार्तिक आर्यन की शहजादा और एंटमैन भी इस बीच रिलीज हुई है, फिर भी पठान आए दिन पुराने रिकॉर्ड तोड़ नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। जिससे पठान की चर्चा देश मे ही नहीं विदेशों में भी हो रही है।
Also Read: एमपी की शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का ई बजट आज होगा पेश