इंडिया न्यूज, (Patna Explosion on Boat) : बिहार के पटना स्थित मनेर में शनिवार एक बड़ी घटना सामने आई जिसमें कई लोगों की जान चली गई । बता दें कि यहां सोन नदी में नाव पर खाना बनाया जा रहा था कि होनी को कुछ और ही मंजूर था कि गैस सिलेंडर फट गया। इस हादसे में 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
नाव के उड़े परखच्चे
फिलहाल पुलिस ने सभी 4 शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। नाव पर जो लोग सवार थे, वे सभी हल्दी छपरा गांव के बताए जा रहे हैं। सिलेंडर फटने के साथ ही नाव के भी परखच्चे उड़ गए। विस्फोट और पांच लोगों की मौत की सूचना मिलते ही मनेर थानाध्यक्ष, मनेर प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) और दमकल अधिकारी मौके पर पहुंचे।
नाव में थे 20 लोग सवार
मालूम हुआ है कि हादसा राजधानी पटना के दानापुर (Danapur) स्थित गंगा घाट के करीब हुआ। मालूम हुआ हादसे के दौरान नाव में लगभग 20 लोग सवार थे। पुलिस का कहना है कि सभी शवों के बरामद होने पर ही मृतकों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने बरामद किए पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है।