India News (इंडिया न्यूज), POCSO: देश में लगातार महिला सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। कानून में कई कड़े बदलाव किए गए हैं। इसके बावजूद हर दिन कोई ना कोई मासूम इन हैवानों की शिकार हो रही है। हम क्या करें उस मणिपुर की जहां महिलाओं के साथ हुई बर्बरता ने देश को झकझोर दिया और क्या कहें राजस्थान के बारे में। रेप और यौन उत्पीड़न जैसे अपराधों से देश की राजधानी भी दिल्ली भी अछूता नहीं है। निर्भया केस जब हुआ था तब लगा था बदलाव होगा। लेकिन हालात वैसे ही हैं। अब एक और दिल दहला देना मामला नीतीश बाबू के राज्य बिहार से आया है। जो सरकार अपने राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर दम भरते नहीं थकती। वहां 12 साल की बच्ची को भी दरिंदो ने नहीं बक्शा। राज्य की राजधानी पटना मंगलवार को तब शर्मसार हो गया जब 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ बर्बरता की सारी हदें पार हो गईं। डालते हैं पूरी खबर पर नजर।
राजधानी पटना में 12 साल की मासूम अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी। वह एक निजी स्कूल में प्रारंभिक कक्षा की छात्रा है। लेकिन उसे क्या पता था कि इंसान की शक्ल में भेड़िया उसका इंतजार कर रहे हैं। यह मामला मंगलवार की है। जिसे लेकर बुधवार को केस दर्ज किया गया है। आरोपियों ने राजधानी के एक होटल में इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। इस केस में पीड़िता के पड़ोसी साहिल नाम के एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप है। खबरों की मानें तो इस अपराध में साहिल के साथ उसके दोस्त संजय का भी हाथ है। लेकिन उसने यह दुष्कर्म किया नहीं। बता दें ये दोनों ही पीड़िता के परिचित थें। उसे बहला फुसलाकर पटना के राजा बाजार स्थित एक होटल में ले गए।
पीड़िता को साहिल कमरे में ले गया। वहां उसे डराया धमकाया। जब मासूम ने चिल्लाने की कोशिश की तो दरिंदों ने उसका मुंह बंद कर दिया। दर्द, बेबसी और डर ने उसे ऐसा जकरा की बाहर निकलने के बाद वो कुछ बोल ही नहीं पा रही थी। जैसे- तैसे वो घर की ओर आ रही थी तो उसके भाई ने एक चौराहे पर बदहवास हालत में देख लिया। भाई अपनी बहन को घर लेकर आ गया। बच्ची इतनी सहम गई थी कि कुछ बोल नहीं पा रही थी। थोड़ी देर में ही वो बुखार से तपने लगी। कांपती हुई जुबान से मासूम ने अपनी मां को सारी आपबीती सुनाई।
बता दें कि यह घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। इस कारण पीड़िता को वहां भेज दिया गया। बिना एक बार पीड़ित बच्ची को प्राथमिक चिकित्सा ही मुहैया कराए। पहले अपनी सुरक्षा के लिए फिर इंसाफ के लिए रात भर थाने में मां और बच्ची भूखी-प्यासी बैठी रही। प्रशासन की लचर व्यवस्था कहें या कुछ और। पुलिस की ओर से हालात की गंभीरता को दरकिनार कर दिया गया। रात भर वो बच्ची उस दर्द से तड़पती रही और ऐसी हालात में भी सुबह एसएसपी को इसकी जानकारी दी गई। सूचना की खबर मिलते ही सुबह एसएसपी साहब आए। महिला दारोगा के साथ उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा। कई घंटे बीत जाने के बाद बच्ची की प्राथमिकी की गई। गौरतलब हो कि छात्रा आरोपित को जानती है। पीड़िता के अनुसार वह बगल के मोहल्ले का रहने वाला है। एक-दो बार छात्रा और उसके भाई से स्कूल जाने के क्रम में मिल चुका है।
बता दें कि जब मंगलवार की सुबह पीड़िता स्कूल जाने के लिए निकली तो उस वक्त रास्ते में आरोपियों ने रोक लिया। साथ में एक और युवक संजय भी था। तभी साहिल उसे स्कूल छोड़ने के लिए जिद करने लगा। इससे पहले की पीड़िता कुछ समझ पाती, संजय ने जबरदस्ती बाइक पर बिठा लिया। फिर दोनों उसे स्कूल के गेट के पास लेकर गए, लेकिन वहां रुकने के बजाए गलियों के रास्ते उसे राजा बाजार में वीआईपी गेस्ट हाउस लेकर पहुंच गए। उन आरोपियों ने छात्रा से कहा कि उसके भाई ने उसे वहां लाने के लिए कहां है।
जान लें कि छात्रा के स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षा हो रही है। उस दिन नौ बजे कक्षा में नहीं पहुंची तो स्कूल से अभिभावकों को मैसेज भेजा गया। खबर मिलने पर भाई ने खोजबीन शुरू कर दी। भाई को पता चला की दो युवकों के साथ बाइक से जाती दिखी थी। उस दौरान एक परिचित ने भाई को जो हुलिया बताया, वह साहिल से मिलता-जुलता लगा। इस कारण भाई ने साहिल को कॉल लगाया। उसने फोन रिसीव कर कहा उसकी बहन उसके साथ है। अपराधी ने उसे तीन स्थानों पर बुलाया, पर छात्रा वहां नहीं मिली।
जब पुलिस ने होटल में दबिश दी तो पता चला कि उसने दोनों युवकों के साथ रही बच्ची से बिना कुछ पूछे कमरा दे दिया था। जब इस वारदात को अंजाम दे दिया उसके बाद होटल कर्मियों ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से चादर को भी साफ कर दिया। गनीमत रही कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित है। होटल संचालक के विरुद्ध के खिलाफ कार्रवाई होगी। होटल को सील करने पर काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने…
Tedros Adhanom Ghebreyesus: सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई ताबड़तोड़ बमबारी हलक में आई WHO…
Manmohan Singh: अगर आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, तो इसके पीछे…
India News (इंडिया न्यूज), Tejaswi Yadav: पूर्व प्रधानमंत्री और देश के महान आर्थिक शिल्पकार डॉ.…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली और नोएडा में आज शुक्रवार (27 दिसंबर)…
Problem of Penis Shrinkage: लिंग सिकुड़ने की समस्या को सही तरीके से समझकर और ऊपर…