इंडिया न्यूज, Mumbai News (Patra Chawl Scam) : शिवसेना सांसद संजय राउत की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। राउत मुंबई के पात्रा चॉल घोटाले में बुरी तरह फंस गए हैं। 16 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने रविवार की देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस बीच, राउत के खिलाफ उनके सहयोगी सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना पाटकर को धमकाने का मामला भी पुलिस ने दर्ज किया है। राउत के खिलाफ वकोला पुलिस थाने में धारा 504, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज हुआ है। दरअसल, स्वप्ना का एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था, जिसमें राउत को कथित तौर पर उन्हें धमकी देते सुना गया था।
स्वप्ना पाटकर पात्रा चॉल जमीन घोटाले में गवाह है। ईडी ने इसी मामले में रविवार को राउत को उनके घर पर छापेमारी के बाद हिरासत में लिया था। इसके बाद राउत के भाई सुनील राउत ने दावा किया कि उनके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। ईडी आज राउत को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में लेने की मांग कर सकता है। सुनील राउत ने यह भी दावा किया कि ईडी संजय राउत को सोमवार को कोर्ट में पेश करेगा। भाजपा उनसे डरती है, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। उधर, राउत के घर से 11.50 लाख रुपये जब्त किए गए हैं।
वहीं संजय राउत के घर से ईडी ने 11.50 लाख रुपये कैश मिला है, जिसे ईडी ने जब्त कर लिया है। बता दें कि ईडी दफ्तर पहुंचने के बाद संजय राउत ने मीडिया से भी बात की थी । उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को कमजोर करने की कोशिश हो रही है, लेकिन वह झुकेंगे नहीं। इस बीच संजय राउत के वकील ने दावा किया है कि उनको सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया है, हिरासत में नहीं लिया गया है।
इससे पहले ईडी ने संजय राउत के घर पर लगभग 9 घंटे तक छानबीन की। ईडी ने यह छापेमारी पात्रा चाल घोटाले से जुडे मनी लान्ड्रिंग के मामले में की थी। रविवार को ईडी की टीम ने सुबह 7 बजे राउत के भांडुप स्थित घर पर छापा मारा था।
ये भी पढ़े : AC में धमाके के बाद फ्लैट में लगी आग, नोएडा एनआरआई सिटी की घटना
ये भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में लेखपाल भर्ती परीक्षा पास करवाते 18 सॉल्वर गिरफ्तार, 10-10 लाख में की थी सेटिंग
ये भी पढ़े : शिवसेना नेता संजय राउत ED की हिरासत में, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
ये भी पढ़े : भाजपा सांसद ने कांग्रेस विधायकों से पकड़े गए कैश मामले में सीबीआई जांच की मांग की
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…