India News(इंडिया न्यूज), Paul Reubens Died: अमेरिका के अभिनेता पॉल रूबेंस का 70 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने रविवार को देर रात अपनी अंतिम सांस ली। यह अमेरिकी अभिनेता लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। इनके निधन की सुचना ये उनके पीआर एजेंसी के द्वारा दी गई।

छह वर्षों से कैंसर से थे पीड़ित

अमेरिकी अभिनेता की पीआर एजेंसी ने जानकारी देते हुए कहा कि, पिछले छह वर्षों से अभिनेता पॉल रूबेंस कैंसर से जूझ रहे थे। साथ ही पीआर द्वारा यह भी कहा गया कि इस खबर को सार्वजनिक न करने के लिए कृपया मेरी माफी स्वीकार करें।

पीआर एजेंसी ने अभिनेता के शब्दों में कहा,

‘मैंने हमेशा अपने दोस्तों, प्रशंसकों और समर्थकों से काफी प्यार और सम्मान पाया। मैंने आप सभी से बहुत प्यार किया है।’

कई फिल्मों में किए थे काम

जानकारी के लिए बता दें कि, अभिनेता पॉल रूबेंस एक बेहतरीन किरदार के रुप में जाने जाते थे। ये कई फिल्में और सीरीज में काम कर चुके थे। कॉमेडिन अभिनेता के तौर पर उन्हें प्रसिद्धि मिली हुई थी।

ये भी पढ़े-   Bihar: पदयात्रा के दौरान समस्तीपुर में गरजे प्रशांत किशोर, जो बड़े-बड़े लोगों के नाक में दम कर दे उसे प्रशांत किशोर कहते