खेल डेस्क/नई दिल्ली (PBKS vs KKR: Arshdeep became man of the match due to good bowling): आईपीएल के 16वें सीजन में पहली बार बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया और पंजाब और केकेआर का फैसला DLS मेथड से हुआ। पंजाब ने DLS मेथड से केकेआर को सात रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, पंजाब किंग्स ने 191/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में केकेआर बारिश आने तक 16 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बना पाई थी।
आईपीएल के दूसरे मैच में आज केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। केकेआर के गेंदबाजों की आज पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने खूब पिटाई की। इसकी शुरुआत प्रभसिमरन सिंह ने की जिसे बाद में श्रीलंकाई बल्लेबाज भनुका राजपक्षे ने आगे बढ़ाते हुए अपना शानदार अर्धशतक पूरा किया। पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने भी आज राजपक्षे के मिल कर टीम को एक मजबूत स्कोर तक ले जाने के लिए प्रेरित किया। धवन ने आज 29 गेंदों में 6 चौको की मदद से 40 रन बनाए।
वहीं केकेआर के गेंदबाज आज काफी मंहगें साबित हुए। सबसे ज्यादा रन कीवि गेंदबाज टीम साउदी ने खाये। साउदी ने अपने चार ओवरों की स्पेल में 54 रन बनाए। वहीं शार्दुल ठाकुर ने 43 रन, सुनिल नरेन ने 40 रन दिए।
192 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की पारी शुरुआत से लड़खड़ाती दिखी। महज 29 के स्कोर पर केकेआर के तीन बल्लेबाज वापस पवेलियन लौट गए थे। केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा रन आंद्रे रसल ने बनाए। रसल ने 19 गेंद में 35 रनों की पारी खेली।
भारतीय और पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आज धारदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। अर्शदीप को अच्छी गेंदबाजी के कारण प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। अर्शदीप ने मनदीप सिंह (2), अनुकुल रॉय (4) और वेंकेटेश अय्यर (34) को अपना शिकार बनाया।
अर्शदीप के अलावा सैम करन, नेथन इलिस, सिकंदर रजा और राहुल चहर को एक-एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें :- LSG vs DC Live: दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…