इंडिया न्यूज़ : हाल की घटनाओं को देखे तो मेट्रो में नग्नता और हवा में पेशाब करने का मानों ट्रेंड सा चल गया है। बता दें, हवा में एक यात्री द्वारा दूसरे यात्री पर पेशाब करने का नया मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका से भारत आ रही एक और फ्लाइट में यात्री पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। जहां शराब के नशे में एक यात्री ने दूसरे पर पेशाब कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कथित रूप से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी।
अब इस मामले में ताजा जानकारी निकलकर यह सामने आ रही ही कि दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड करते ही ‘शराबी’ यात्री को हिरासत में लिया गया। जानकारी दें,अमेरिकन एयरलाइन की फ्लाइट ने न्यू यॉर्क से उड़ान भरी थी। बताया जा रहा नया पेशाब कांड का मामला फ्लाइन 292 का है।
पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
बता दें, सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने बताया कि पीड़ित यात्री ने इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज कराई है। वहीँ ‘शराबी’ यात्री को सीआईएसएफ ने हिरासत में लिया है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक का रविवार का बताया जा रहा है, जब फ्लाइट न्यू यॉर्क से दिल्ली आ रही थी। बता दें, हवा में पेशाब की यह पहली घटना नहीं है। पिछले महीने भी शराब के नशे में एक यात्री ने एक यात्री पर पेशाब कर दिया था।
इससे पहले भी हो चुका है फ्लाइट में पेशाबकांड
बता दें, फ्लाइट में पेशाब करने का यह पहला मामला नहीं है। मालूम हो, नवंबर महीने में एयर इंडिया की एक फ्लाइट में पेशाबकांड सामने आया थ। जहां एक ‘शराबी’ यात्री ने एक महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था। इस पेशाबकांड में शंकर मिश्रा नाम के यात्री को बाद में गिरफ्तार भी किया गया।