Top News

Karnataka Election 2023: “कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस के शॉर्ट कट शासन से सावधान रहना है” PM Modi

India News (इंडिया न्यूज़), Karnataka Election 2023,बेलगावी: कर्नाटक (Karnataka) में 10 मई से चुनाव होने हैं ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) लगातार वहां की जनता तक अपनी बात पहुचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। बता दें आज यानी मंगलवार (2 मई) को प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में एक जनसभा को संबोधीत किया इस दौरान पीएम ने कहा कि BJP के संस्कार आपके सेवक की तरह काम करने के हैं। मैं भी कर्नाटक के लोगों के सेवक की तरह काम कर रहा हूं लेकिन कांग्रेस के नेताओं की जवाबदेही दिल्ली के साहिब परिवार की है। यह परिवार अपने रिमोट से यहां के नेताओं को कंट्रोल करता है और JDS तो है ही एक परिवार की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी।

पीएम ने बेलगावी में जनसभा को संबोधीत करते हुए कहा “कर्नाटक के हर परिवार को डबल इंजन की सरकार का लाभ मिला है। कर्नाटक में तेज गति से हुआ काम लोगों का भाजपा पर विकास का और एक बड़ा कारण है। जहां कभी रेल और रोड बदहाल स्थिति में थी वहां एयरपोर्ट और आधुनिक रेलवे स्टेशन बन रहे हैं।”

पीएम मोदी ने आगे कहा “कर्नाटक के लोगों को कांग्रेस और जेडीएस के शॉर्ट कट शासन से सावधान रहना है। इसी शॉर्ट कट शासन ने वोट बैंक की राजनीति को जन्म दिया है, जब कोई ऐसा करता है तो कांग्रेस की तरह सोचता है कि सबको बांट दो, समाज के टुकड़े-टुकड़े कर दो। यह विकास का रास्ता नहीं हो सकता।”

कांग्रेस पर निषाना साधते हुए पीएम ने कहा “2009 में जब कांग्रेस की सरकार थी तब इन्होंने देश को गारंटी दी थी कि वे देश के सभी गांवों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट से जोड़ेंगे लेकिन इस गारंटी का क्या हुआ? तीन वर्षों में कांग्रेस सिर्फ 100 से कम ग्राम पंचायतों तक ब्रॉडबैंड की सुविधा पहुंचा पाई। ये अपने गारंटी पर ऐसे ही काम करने के आदी हैं।”

कांग्रेस और जेडीएस को एक परिवार बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “कांग्रेस और जेडीएस में एक परिवार की पार्टी होने के अलावा एक और समानता है कि उन्हें हर जगह नकार दिया गया है। कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार सिर्फ तीन राज्यों में है और जेडीएस के करीब आधे विधायक सिर्फ 3 जिलों से ही आते हैं और अब इन लोगों ने भी इन दोनों पार्टियों से मुक्ति पाने का मन बना लिया है।”

ये भी पढ़ें –  “कांग्रेस पार्टी को प्रभु श्री राम से भी तकलीफ थी और अब जय बजरंगबली बोलने वालों से भी तकलीफ हो रही है” पीएम मोदी

 

 

Priyanshi Singh

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago