इंडिया न्यूज: (Viral video)दुनिया में काफी अद्भुत से अद्भुत लोग हैं, जो अपने हुनर से लोगों का दिल जीत लेते हैं। अक्सर किसी ऑफिस या किसी कंपनी में यह बिल्कुल मायने रखता है, कि आप अपना काम कितनी स्पीड से करते है। यानी काम के आधार पर ही आपका आकलन किया जाता है। लेकिन फिर भी आप मशीनों जितनी स्पीड से काम बिल्कुल नहीं कर पाते। आज हम आपको ऐसे ही एक सख्स से मिलवायेंगे जो मशीनों से भी तेज काम करता है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मेडिकल शॉप में कंप्यूटर पर काम करते हुए एक सख्स की टाइपिंग देख आप भी हैरान हो जाएंगे और आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा।
- इतनी स्पीड टाइपिंग देख चौक गए लोग
- यूजर्स ने लिखा- जल्द ही AI की होने वाली है छुट्टी
इतनी स्पीड टाइपिंग देख चौक गए लोग
दरअसल ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मेडिकल शॉप पर एक सख्स कंप्यूटर पर काम कर रहा है जिसमें उसकी टाइपिंग देख लोग चौक गए हैं। क्योंकि उसकी टाइपिंग स्पीड इतनी जबरदस्त है कि वह मशीन से भी तेज काम कर सके। टाइपिंग करते हुए उसकी उंगलियां लोगों को देख पाना बिल्कुल मुश्किल है। बता दे इस वीडियो को 17 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
यूजर्स ने लिखा- जल्द ही AI की छुट्टी होने वाली है
मेडिकल शॉप का यह वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए और उनके मन में बस यही सवाल है, की इतना स्पीड कैसे टाइपिंग हो सकती है। यूजर्स में से एक यूजर्स ने लिखा की ‘अब तो जल्द ही AI की छुट्टी होने वाली है’। वहीं दूसरी यूजर्स ने लिखा कि ये तो कमाल का हुनरमंद शख्स हैं इसे बढ़ावा मिलना चाहिए। बता दें कि सोशल मीडिया पर या वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और काफी लोग इसे शेयर कर रहे हैं ।
यह भी पढ़ें:- 30 सेकंड में सीख सकते हैं कोरियाई भाषा, शख्स का वीडियो हुआ वायरल