इंडिया न्यूज़ : भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में आरोपी समर सिंह को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें, अभिनेत्री को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोपों पर समर सिंह को आज कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने किया गया। वाराणसी की जिला सत्र ने समर सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मालूम हो, कोर्ट में पेशी के दौरान जब मीडिया ने उससे सवाल किया तो उसने किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया। वहीं कोर्ट से बाहर निलकते ही भीड़ ने उसे मारने के लिए दौड़ा लिया।
भीड़ में दिखा समर सिंह के प्रति आक्रोश
बता दें, आकांक्षा दुबे आत्महत्या के मामले में समर सिंह मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। समर सिंह की कोर्ट में पेशी होने के बाद जब पुलिस उसे लेकर बाहर जा रही थी तभी उग्र भीड़ ने उसे दौड़ा लिया। कोर्ट से बाहर निकलते समय ही कुछ लोगों ने उस पर हमले का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस बल ने तुरंत हरकत में आते हुए उसका बचाव किया। पुलिस उसे तेजी से गेट की तरफ ले दौड़ी।
वाराणसी के होटल मे मिला था एक्ट्रेस का शव
मालूम हो, बीते रविवार को अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी स्थित एक होटल के कमरे में पंखे से लटकता मिला था। वो वाराणसी में अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए गई थीं। आकांक्षा की मौत की खबर सामने आने के बाद फैंस में शोक की लहर है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है। 25 वर्षीय आकांक्षा दुबे भदोही जनपद की रहने वाली थीं।