Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से ये कभी उछाल के साथ तो कभी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बता दें देश में पेट्रोल-डीजल के दाम कच्चे तेल की कीमतों पर तय किए जाते हैं। ऐसे में भारतीय तेल कंपनियों ने आज के पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए हैं।

कच्चे तेल के दामों में उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चे तेल के दामों में उछाल देखा जा रहा हैं। ब्रेंट क्रूड ऑयल में आज 0.57 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है और यह 79.10 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल में 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 73.80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है।

चारों महानगरों में आज ये है दाम

  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये,  डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई- पेट्रोल 102.73 रुपये, डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में फिर मंहगा हुआ पेट्रोल-डीजल

  • कच्चे तेल में उछाल के बाद नोएडा में आज पेट्रोल 25 पैसे महंगा और डीजल 24 पैसे महंगा होकर 96.92 रुपये और 90.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
  • वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल 13 पैसे और डीजल 12 पैसे महंगा होकर 96.84 रुपये और 89.72 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से कारोबार कर रहा है।
  • जयपुर में आज पेट्रोल 98 पैसे और डीजल 89 पैसे सस्ता होकर 108.48 रुपये और 93.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है
  • यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 14 पैसे और डीजल 13 पैसे महंगा होकर 96.43 रुपये और 89.63 रुपये प्रति लीटर पर कारोबार कर रहा है।
  • पटना में आज पेट्रोल 50 पैसे और डीजल 47 पैसे महंगा होकर 108.12 रुपये और 94.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली समेत देश के इन राज्यों में फिर बरसेंगे बादल, ओलावृष्टि की संभावना