Petrol-Diesel Price Today: नए हफ्ते के पहले दिन अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में उछाल दिखने को मिल रहा है। ऐसे में देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट्स में बदलाव हुआ है। आइए जानते हैं कच्चे तेल के दामों में बदलाव से देश में पेट्रोल-डीजल के भावों में कितना बदलाव आया है।
कच्चे तेल के दामों में उछाल
अंतराष्ट्रीय बाजार में आज डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.58 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 69.62 डाॅलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.38 फीसदी बढ़कर 74.90 पर कारोबार कर रहा है।
चारों महानगरों में क्या है दाम?
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
कच्चे तेल के दामों में उछाल के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदले हैं। प्रमुख शहरों को छोड़कर अन्य सिटी में फ्यूल की कीमत में कमी और उछाल देखा गया है।
- बता दें नोएडा में पेट्रोल 7 पैसे गिरकर 96.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
- वहीं गुरुग्राम में डीजल 4 पैसे बढ़कर 89.80 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 96.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
- यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे बढ़ा है और यहां पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है।
- पटना में पेट्रोल की कीमत में 32 पैसे की बड़ी बढ़ोतरी हुई है जिससे पेट्रोल 108.12 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.86 रुपये में बिक रहा है।
ये भी पढ़ें: एनकाउंटर के करीब पहुंचा अतीक अहमद? गुजरात से प्रयागराज ला रही यूपी पुलिस