India News (इंडिया न्यूज़) Petrol-Diesel Rate Today, दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज भी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा हैं। शुक्रवार के कारोबारी दिन में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट हुई है। इससे देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बदलाव देखा गया है। भारतीय तेल कंपनियां हर दिन की तरह पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कर दिए हैं। आइए जानते हैं किन शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट में कितना बदलाव हुआ है।

उतार-चढ़ाव के साथ काम कर रहा कच्चा तेल

बाजार में आज कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। यहा डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 34 फीसदी की गिरावट के साथ 77.09 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 80.78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई- पेट्रोल 102.73 रुपये, डीजल 94.33  रुपये प्रति लीटर

आज यहा बदले फ्यूल रेट 

  1. नोएडा में आज पेट्रोल के दाम में 27 पैसे की कमी आई है और यह 96.65 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं बात करें डीजल की तो यह 89.82 रुपये प्रति लीटर पर है और इसमें 26 पैसे की कमी आई है।
  2. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आज पेट्रोल 12 पैसे महंगा होकर 97.04 रुपये और डीजल 12 पैसे महंगा होकर 89.91 रुपये लीटर कारोबार कर रहा है।
  3. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 4 पैसे महंगा होकर 96.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 3 पैसे महंगा होकर 89.66 रुपये लीटर बिक रहा है।
  4. पटना में आज पेट्रोल 88 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये और डीजल 82 पैसे सस्ता होकर 94.04 रुपये लीटर बिक रहा है।

ये भी पढ़ें: Twitter Blue Tick को लेकर एलन मस्क का बड़ा बयान, आज से हट जाएंगे ब्लू टिक मार्क