Petrol-Diesel Rate Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ दिनों में कच्चे तेल के दामों  में भारी उठापटक देखने को मिल रही हैं। मालूम हो कल कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखी गई थी। वहीं आज इसमें उठापटक देखी जा रही है। इस बीच भारतीय तेल कंपनियों ने कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर आज के पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं।

कच्चे तेल के दामों में उठापटक

बााजार में आज डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम में 0.12 फीसदी की मामूली बढ़त देखी गई है। जिसके बाद यह 72.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल की बात करें तो इसमें 0.04 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 78.09 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

महानगरों में आज क्या है दाम?

  • दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये,  डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई- पेट्रोल 102.73 रुपये, डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदलें पेट्रोल-डीजल के दाम

  1. नोएडा में पेट्रोल आज 9 पैसे महंगा होकर 96.67 रुपये और डीजल 7 पैसे सस्ता 89.75 रुपये लीटर बिक रहा है।
  2. वहीं गुरुग्राम में पेट्रोल और डीजल 4 पैसे महंगा होकर 96.97 रुपये और 89.80 रुपये लीटर मिल रहा है।
  3. राजस्शान के जयपुर में पेट्रोल 68 पैसे और डीजल 27 पैसे महंगा होकर 109.46 रुपये और 93.99 रुपये लीटर बिक रहा है।
  4. वहीं पटना में पेट्रोल 50 पैसे सस्ता और डीजल 30 पैसे महंगा होकर 107.62 रुपये और 94.86 रुपये लीटर पर कारोबार कर रहा है।
  5. रांची में पेट्रोल 53 पैसे और डीजल 31 पैसे महंगा होकर 100.68 रुपये और 94.96 रुपये लीटर बिक रहा है।

ये भी पढ़ें: बदरपुर इलाके में लगी भीषण आग, 2 मंजिला इमारत ढही