India News (इंडिया न्यूज़), Petrol Diesel Rate on 29 October 2023: पेट्रोल-डीजल के दाम सरकारी तेल कंपनियां सुबह 6 बजे अपडेट करती हैं। आज कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए हैं। चेन्नई में आज पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 29 पैसे सस्ता होकर 102।77 रुपये और डीजल 94।37 रुपये लीटर मिल रहा है। वहीं नई दिल्ली में पेट्रोल 96।72 रुपये और डीजल 89।62 रुपये लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106।31 रुपये और डीजल 94।27 रुपये लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल की आज की कीमत 106।03 रुपये और डीजल 92।76 रुपये लीटर मिल रहा है।
आगरा- पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर 96।48 रुपये, डीजल 27 पैसे महंगा होकर 89।64 रुपये लीटर मिल रहा है।
अहमदाबाद- पेट्रोल 3 पैसे महंगा होकर 96।40 रुपये, डीजल 3 पैसे महंगा होकर 92।14 रुपये लीटर मिल रहा है।
अजमेर- पेट्रोल 37 पैसे महंगा होकर 108।51 रुपये, डीजल 33 पैसे महंगा होकर 93।74 रुपये लीटर मिल रहा है।
गुरुग्राम- पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 97।10 रुपये, डीजल 13 पैसे महंगा होकर 89।96 रुपये लीटर मिल रहा है।
पटना- पेट्रोल 50 पैसे सस्ता होकर 107।24 रुपये, डीजल 47 पैसे महंगा होकर 94।04 रुपये लीटर मिल रहा है।
पुणे- पेट्रोल 12 पैसे महंगा होकर 106।59 रुपये, डीजल 12 पैसे महंगा होकर 93।09 रुपये लीटर मिल रहा है।
वहीं अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत की बात करें तो इसमें बढ़त का सिलसिला जारी है। इजराइल-हमास युद्ध के बाद से ही कच्चे तेल के दाम में तेजी देखी जा रही है। शुक्रवार को भी यह ट्रेंड जारी रहा और ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) और डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की कीमत में 0।58 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 83।69 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना हुआ है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में 0।66 फीसदी की तेजी देखी जा रही है और यह 88।51 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है।
अगर आप चाहें तो अपने शहर के फ्यूल रेट केवल एमएमएस के जरिए चेक कर सकते हैं। HPCL के ग्राहक HPPRICE दाम पता करने के लिए <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर एसएमएस भेजें। बीपीसीएल (BPCL) ग्राहक कीमत पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें। वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहक दाम जानने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसके कुछ मिनटों में ही आपको नए रेट की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी।
ये भी पढ़े-
Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…
Husband Sold his Wife: देश में शादीशुदा जिंदगी को सफल तरीके से चलाना एक गंभीर…
Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…