इंडिया न्यूज:(Kerala Train Attack) बीते रविवार को केरल से एक मामला सामने आया जिसमें एक शख्स ने रात कन्नूर जाने वाली चलती ट्रेन में आग लगा दी थी। जिसमें इस घटना से कई लोगों की जान चली गई। अब उस शख्स की पहचान कर ली गई है। जो कि उसका नाम शाहरुख और नोएडा का निवासी बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को रेलवे ट्रैक के किनारे से मिले मोबाइल फोन के जरिए सोशल मीडिया खातों की जांच से उसके बारे में महत्वपुर्ण जानकारी मिली है।
जानकारी के मुताबिक बताया गया कि, जब ट्रेन रात करीब साढ़े नौ बजे कोझिकोड और कन्नूर के बीच कोरापुझा पुल को पार करने वाली थी, तभी एक व्यक्ति ने यात्रियों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी और इस आग में नौ झुलस गये जिसके बाद उन्हें कोझिकोड अस्पताल में ले जाया गया जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले को लेकर मौजूद कुछ यात्रियों ने बताया कि अपराधी लाल रंग का शर्ट पहनें दाढ़ी वाला व्यक्ति था। जो डी2 कंपार्टमेंट से डी1 कंपार्टमेंट में घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद अन्य यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींची जिसके बाद आरोपी ट्रेन से कूदा और अंधेरे की आड़ भाग गया।
इस मामले को लेकर राज्य के पुलिस प्रमुख अनिल कांत ने बताया घटना से संबंंधित महत्वपूर्ण सुराग हाथ आये हैं और मामले का जल्द ही खुलासा भी कर दिया जाएगा। साथ ही एनआईए जैसी राष्ट्रीय एजेंसियों ने भी इस घटना को लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है। अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस से कूदने वाले तीन यात्रियों को रविवार की रात ट्रैक पर मृत पाया गया। जिसमें मरने वालों में एक दो साल का मासूम और उसकी चाची थी।
इस घटना के बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इसकी निंदा करते हुए कहा है कि पुलिस संदिग्ध को पकड़ने में सक्षम होगी और घायलों के इलाज का विशेष ध्यान रखा जाएगा। वही नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन ने कहा कि इस अनसुनी घटना की जांच होनी चाहिए और राज्य भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन भी इससे पिछे न हटते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज से संकेत मिलता है कि यह देश विरोधी ताकतों का काम है।
ये भी पढ़े:- 13 अप्रैल तक बढ़ी राहुल गांधी की जमानत, तीन मई को सजा पर कोर्ट करेगा सुनवाई
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के पति केएल राहुल ने फैंस को…
India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के अधिकतर सरकारी हॉस्पिटल आगजनी और आपातकालीन घटनाओं से…
Bappa Rawal: बाप्पा रावल ने अपने शासनकाल में अरब और मध्य एशिया के कई मुस्लिम…
इस तारीख को खत्म हो जाएंगे इंसान, यहां होगी आखिरी बची हुई जमीन, वैज्ञानिक ने…
India News (इंडिया न्यूज),Iran: पश्चिम एशिया का एक इस्लामिक देश जहां महिलाओं का जीवन दिन-ब-दिन…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: MP में आईआईटी इंदौर ने 1 नया टेक्नोलॉजी विकसित…