इंडिया न्यूज़ (दिल्ली/रांची):असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा और झारखण्ड के बेरमो सीट से कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ़ अनूप सिंह की मुलाकात 26 जुलाई को दिल्ली में हुए थी,इसकी तस्वीर असम के मंत्री पीजूष हज़ारिका और कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी की तरफ से जारी की गई है.
30 जुलाई को झारखण्ड से कांग्रेस के तीन विधायक-इरफ़ान अंसारी,नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप,कोलकता में 49 लाख रुपये कैश के साथ पकड़े गए थे,इसके बाद कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने इन तीनों विधायकों पर एक मामला दर्ज करवाया था,जिसमें उन्होंने लिखा था की पकड़े गए तीनों विधायक उन्हें कोलकाता बुला रहे थे,सरकार गिराने के बदले उन्हें 10 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया,वह उन्हें गुवाहाटी ले जाने और असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा से उनकी मुलाकात करवाने वाले थे.
उनके इस दावे के बाद पकड़े गए विधायक इरफ़ान अंसारी के पिता और कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने एक तस्वीर जारी की,जिसमें अनूप सिंह,हेमंता बिस्वा शर्मा और केंद्रीय संसदीय कार्य और कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी नज़र जा रहे है.
इस फोटो को ट्वीट करते हुए असम के मंत्री पीजूष हज़ारिका ने लिखा की झूठे एफआईआर से पांच दिन पहले,अनूप सिंह को मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा,केंद्रीय कोयला मंत्री के घर पर लेकर गए थे,अनूप को ट्रेड यूनियन से जुड़े मामलो पर मदद चाहिए थी,अनूप सिंह समय-समय पर मुख्यमंत्री बिस्वा शर्मा से मिलते रहते है,मुख्यमंत्री पर झूठे आरोप लगाने के लिए उन्हें क़ानूनी कारेवाई का सामना करना पड़ेगा.
हेमंता बिस्वा शर्मा ने पीजूष के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा की,झारखंड में झूठी एफआईआर,यह वैसा ही जैसे ओटावियो क्वात्रोच्चि को कांग्रेस पार्टी बोफोर्स पर केस करने के लिए कह रही हो.
पीजूष हज़ारिका के इस ट्वीट पर अनूप सिंह ने कहा की यह तस्वीर केंद्रीय कोयला मंत्री के घर की है,असम के मुख्यमंत्री मुझे वहां लेकर गए थे,हमने कोयले से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बैठक के बारे में जानते है.
India News (इंडिया न्यूज), Vande Bharat: बिहार के गया के मानपुर रेलखंड इलाके में वंदे…
shukra shani yuti 2024: वैदिक ज्योतिष की गणितीय गणना के अनुसार शुक्रवार, 22 नवंबर 2024…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Board: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषणा की है…
India News (इंडिया न्यूज),Farmers Protest News: किसान एक बार फिर केंद्र सरकार से अपनी मांगों को…
Delhi BJP Headquarters: चुनाव परिणाम के रुझानों के बीच भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली स्थित…
Benefits of figure card To Control Diabetes: आंक के पत्ते का यह उपाय एक पारंपरिक…