India News ( इंडिया न्यूज़ ) Pilot Dies In Flight: मियामी से चिली जा रहे एक कमर्शियल विमान में पायलट की वॉशरूम में मौत हो गई। फिर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पता चला प्लेन के पायलट की अचानक मौत हो गई। बता दें विमान में 271 यात्री सवार थे। हालंकि, गनीमत यह रही कि वक्त रहते विमान के सह-पायलट ने पनामा शहर में इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। घटना 13 अगस्त की बताई जा रही है। पायलट की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी। एयरलाइंस के विमान ने मियामी से अमेरिकी चिली की राजधानी सेंटियागो के लिए उड़ान भरी थी। तभी रात करीब 11 बजे के करीब पायलट इवान अंडॉर प्लेन को अपने साथी सह-पायलट के सुबुर्त करके बाथरूम चले गए। लेकिन बाथरूम में उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और वो वहीं गिर पड़े।
फ्लाइट में सवार यात्रियों ने कही यह बात
बता दें फ्लाइट में सवार एक यात्री के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि विमान के उड़ने के 40 मिनट के बाद से ही इवान अंदाउर अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, लेकिन जब वे बाथरूम में बेहोश हो गए तब इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला को-पायलट ने लिया।
ये भी पढ़े- America News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी ने कानूनी मुकदमों पर दी प्रतिक्रिया