होम / Pink Moon 2023: धरती के सबसे करीब आकर आज गुलाबी रंग में दिखेगा चांद

Pink Moon 2023: धरती के सबसे करीब आकर आज गुलाबी रंग में दिखेगा चांद

Gargi Santosh • LAST UPDATED : April 6, 2023, 1:07 pm IST

Pink Moon 2023: चांद को गुलाबी रंग में देखना किस को पसंद नहीं है और पिछले कुछ दिनों से चांद को हल्के गुलाबीपन पर देखा जा रहा है। लोगों को इसके पूरे गुलाबी होने का बेसब्री से इंतजार था जो कुछ देर में आज पूरा हो जाएगा। जी हां आज आसमान में चंद्रमा की गुलाबी झलक नज़र आएगी।

आज पृथ्वी के सबसे करीब होगा चांद 

बता दें भारत में संत ऋतु की पहली पूर्णिमा को पिंक मून के नाम से जाना जाता हैं। इस दिन चंद्रमा अपनी कक्षा में पृथ्वी के सबसे करीब आता है। इसलिए इसे सुपर मून भी कहा जाता है। इसे फसह का चांद भी कहते हैं। जिसका मतलब है ईस्टर से पहले का चांद।

7 प्रतिशत बड़ा, 15 फीसदी अधिक चमकीला

भारत में आज नज़र आने वाला ये चांद सामान्य से 7 प्रतिशत बड़ा और 15 फीसदी अधिक चमकीला दिखाई देगा। वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले एक हफ्ते तक गुलाबी चांद अलग-अलग जगहों पर नज़र आता रहेगा। वहीं ज्योतिषियों के अनुसार इस पिंक मून से जानवरों और इंसानों पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: ताज महल पर नया विवाद, बीजेपी विधायक ने पीएम मोदी से की ताजमहल गिराने की मांग

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.