India News ( इंडिया न्यूज़ ) Plane Crash: कोलंबिया के अमेजन के जंगलों में प्लेन क्रैश के 40 दिन बाद 4 बच्चों को जीवित बचा लिया गया है। बता दें, ये बच्चे कोलंबिया के कैक्वेटा और गुआवियारे प्रांत की सीमा पर शुक्रवार को बचाव दल को मिले। ये सभी बच्चे भाई-बहन है। इनकी उम्र 13, 9, 4 और एक साल है। चारों बच्चे अब चिकित्सीय देखभाल में हैं और कम से कम दो सप्ताह तक अस्पताल में रह सकते हैं। बच्चों के मिल जाने के बाद लोग जितना खुश है उतना है एक सवाल बार-बार पूछ रहे हैं कि आखिर बच्चों ने इतने दिन तक अपने आप को जीवित कैसे रखा।
समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, 11 महीने के एक बच्चे को सेना के मेडिकल विमान से बोगोटा के एक सैन्य अस्पताल में ले जाया गया है। बच्चों की जीवित बचने पर लोग हैरानी जता रहे हैं। इसी बीच कोलंबिया के राष्ट्रीय स्वदेशी संगठन के सदस्य लुइस एकोस्टा ने एएफपी को बताया कि वे स्वदेशी बच्चे हैं और वे जंगल को अच्छी तरह जानते हैं। उन्हें पता है कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए। वे इसके कारण और अपने आध्यात्मिक बल के कारण जीवित रहे।
गार्जियन ने परिवार के एक सदस्य का हवाला देते हुए बताया कि जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, तो विमान से कुछ खाने की चीजें भी गिरी थी। जिसे बच्चों ने कुछ दिनों तक खाया। इसके बाद उन्होंने फल और बीज खाना शुरू कर दिया। बच्चों के परिवार के एक अन्य सदस्य ने एक रेडियो स्टेशन को बताया कि जंगल में बच्चों को कीट और मकोड़ों ने काटा था, बावजूद वे सभी ठीक हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Rail Tunnel: हिमाचल के भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेल लाइन परियोजना में एक महत्वपूर्ण बदलाव…
जानकारी के मुताबिक आज इस सस्पेंस से पर्दा हट सकता है। आज यानी सोमवार को…
Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (25 नवंबर) को एक बहुत ही ऐतिहासिक फैसला सुनाया…
Clear Fat from Your Liver: फैटी लिवर की समस्या आज के समय में बेहद आम…
Tension in Israel: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ उनके देश में गुस्सा लगातार…
पर्थ में खेले गए पहले टैस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 से हरा…