India News( इंडिया न्यूज), Colombia Plane Crash: कोलंबिया में एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आया जिसमे कोलंबिया में एक विमान हादसा हुआ है। इस मामले को लेकर अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, बुधवार को मध्य कोलंबिया में एक छोटा विमान हादसा हुआ। जिसके चपेट में सवार पांच राजनेताओं और एक पायलट की मौके पर मौत हो गई है।
सेंट्रो डेमोक्रेटिको पार्टी के सदस्यों की हुई मौत
बता दें कि विमान में सवार पांच लोग कोई और नही बल्कि पूर्व राष्ट्रपति अल्वारो उरीबे की दक्षिणपंथी सेंट्रो डेमोक्रेटिको पार्टी के सदस्य बताए जा रहे हैं। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार बताया गया कि, सभी लोग एक विमान में ही थे, जो बोयाका विभाग के सैन लुइस डी गेसेनो के नगरपालिका क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
इन लोगों की गई जान
विमान हादसे के बाद दक्षिणपंथी सेंट्रो डेमोक्रेटिको पार्टी ने ट्वीट करते हुए घटना पर शोक जताया। इस विमाम हादसे में मरने वलों में से पूर्व सीनेटर नोहोरा तोवर, डिमास बैरेरो, एलियोडोरो अल्वारेज और विलाविसेंशियो नगरपालिका पार्षद ऑस्कर रोड्रिग्ज शामिल थे।
राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने जताया दुख
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मिला जानकारी में, कोलंबिया के विमान ने विलाविसेंशियो से बोगोटा के लिए जा रही थी और सभी लोग एक ही पार्टी समारोह में जा रहे थे। जिसके दौरान यह घटना घटित हुआ। इस घटना के बाद राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने भी दुख जताया है।
ये भी पढ़े- America: अमेरिका ने यूक्रेन को 1.3 बिलियन सैन्य सहायता देने की घोषणा की, रूस की बढ़ी मुश्किलें बढ़ी