इंडिया न्यूज, Patna News । PM In Patna : झारखंड के देवघर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देर शाम बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। यहां पर उन्होंने बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बनाए गए 40 फीट ऊंचे शताब्दी स्मृति स्तंभ का लोकार्पण किया। ढाई टन वजन का कांसे से बना यह स्तंभ बिहार की 100 सालों की विधायी यात्रा की निशानी है।
शताब्दी स्मृति उद्यान में लगाया कल्पतरु का पौधा
बता दें कि इस स्तंभ की आधारशिला राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने 21 अक्टूबर 2021 को रखी थी। इस दौरान प्रधानमंत्री ने शताब्दी स्मृति उद्यान का नामकरण करने के साथ उसमें कल्पतरु का पौधा भी लगाया। इसके बाद वहां पर पीएम मोदी विधानसभा संग्रहालय एवं अतिथिशाला की आधारशिला भी आनलाइन रखेंगे। इस दौरान बिहार की विधायी यात्रा पर एक पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा।
बिहार विधानसभा में आने का मिला गौरव
ुइसके बाद पीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष की शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में आने वाले पहले प्रधानमंत्री होने का गौरव मिला है। इसके लिए मुख्यमंत्री व स्पीकर का आभार।
पुस्तक इतिहास के झरोखे से का किया विमोचन
प्रधानमंत्री ने विधानसभा संग्रहालय एवं अतिथिशाला की आधारशिला भी आनलाइन रखी। उन्होंने बिहार की विधायी यात्रा पर एक पुस्तक इतिहास के झरोखे से का विमोचन भी किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पीएम का स्वागत
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा के परिसर में पहली बार कोई प्रधानमंत्री आए। यह सबको याद रहेगा। बिहार के लिए यह खुशी की बात है।
प्रधानमंत्री के पहुंचने पर खुशी का माहौल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह मनाने के लिए जो पहली बैठक हुई थी, उसमें राष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया था। उस अवसर पर यह बात हुई थी कि समापन समारोह में प्रधानमंत्री को बुलाया जाएगा। इसके लिए विधानसभा अधयक्ष ने काफी प्रयास किया। प्रधानमंत्री ने आमंत्रण स्वीकार किया, इसकी खुशी है।
जननायक कर्पूरी ठाकुर के लिए भारत रत्न की मांग
वहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री से जननायक कर्पूरी ठाकुर के लिए भारत रत्न की मांग की।
ये भी पढ़ें : आज देर शाम बिहार विधानसभा स्मृति स्तंभ का लोकार्पण करने पटना पहुंचेंगे पीएम मोदी
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा, पहले की सरकारों पर कसा ये तंज…
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने देवघर के मंच से झारखंड को दी 17 हजार करोड़ की सौगात
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube